

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक का ब्लॉक क्लोजर लिया गया है. टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट के हेड विशाल बादशाह की ओर से जारी पत्र के मुताबिक, 31 जुलाई 2017 को हुए यूनियन के साथ समझौता के अनुसार ही ब्लॉक क्लोजर लिया जा रहा है. इस दौरान सारे कर्मचारियों को तीन दिनों तक 50 फीसदी वेतन मिलेगा. जिनको काम पर इस दौरान बुलाया जायेगा, उनको अलग से सूचित किया जायेगा. वैसे कर्मचारियों को ड्यूटी आना है नहीं तो शेष सारे कर्मचारी को घर पर ही रहने को कहा गया है. कर्मचारियों को इस दौरान किसी तरह का कोई रियायत या छुट्टी का एडजस्टमेंट नहीं दिया जायेगा. अगर कोई व्यक्ति छुट्टी का आवेदन भी देगा तो उसको स्वीकार नहीं किया जायेगा. दो दिसंबर को सारे कर्मचारी सामान्य तौर पर ड्यूटी आ सकेंगे. बताया जाता है कि अभी तो वर्क ऑर्डर काफी ज्यादा था, लेकिन इस माह में वर्क ऑर्डर में आयी कमी के कारण ऐसा कदम उठाया गया है. मैनेजमेंट के मुताबिक, उनकी गाड़ी वापस लौट गयी है.