टाटा मोटर्स ने 19 जून को ब्लॉक क्लोजर का नोटिस लगाया

29

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स ने 19 जून को ब्लॉक क्लोजर की घोषणा की है । 19 जून को शनिवार होने के कारण अब कंपनी में 2 दिनों की छुट्टी होगी । 19 और 20 जून को काम नहीं होगा और उन्हें 21 जून से पूर्व की तरह काम शुरू हो जाएगा । आज टाटा मोटर्स के प्लांट में कंपनी के प्लांट हेड विशाल बादशाह के हस्ताक्षर से एक पत्र जारी कर यह जानकारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तोमर सत्येंद्र के लिखे गीतों की रिकार्डिंग हुई आरा के पवन सिंह के स्टूडियो में, स्वर है रेनु बंसल का

Thu Jun 17 , 2021
जमशेदपुर : संगीत कम्पनी के द्वारा रिकार्डिंग कराते भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता गायक पवन सिंह के जागनाथ स्टूडियो जो मारूति नगर आरा में है । जिसमे सुप्रसिद्ध संगीतकार प्रियांशु सिंह के संगीत निर्देशन में स्वर दिया है आरा की रेनू बंसल ने।  गीत तोमर सत्येन्द्र सिंह ने लिखा है। […]

You May Like