जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष आरएन सिंह की शुक्रवार सुबह ब्रेन हेम्ब्रेरज होने से तबियत खराब हो गई। तबियत खराब होने पर पहले टाटा मोटर्स अस्पताल ले गये। स्थिति गंभीर होते देख उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
जैसे ही मामले की सूचना यूनियन महामंत्री आरके सिंह समेत नेतागण परिजनों से संपर्क कर आरएन सिंह की हालत के बारे में पूछताछ की और हर संभव मदद करने की बात कही। बेहतर इलाज के लिए कोलकाता ले जाने के बारे में चर्चा चल रही है।