
: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव चंदन पांडे के नेतृत्व में आज बुधवार को टाटा पावर कंपनी फ्लाई ऐश मामले पर एसडीओ को ज्ञापन सौपा । बताया कि टाटा पावर कंपनी से निकलने वाले फ्लाई ऐश से भरे वाहनों के द्वारा शहर के कई सड़कों पर जहां-तहां फ्लाई एस गिरता रहता है जिससे वातावरण प्रदूषित हो जाता है प्रदूषण के शिकार कंपनी के आसपास गोविंदपुर, गदरा ,भोला बागान आदी क्षेत्र में रहने वाले लोग होते हैं। इसके अलावा इनके निकलने वाले वाहन तेज गति से चलते हैं जिसे फ्लाई ऐश गिरने के साथ ही लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। मामले को लेकर पिछले 2 वर्षों से समय-समय पर कंपनी प्रबंधन को अवगत कराया गया है इसके बावजूद कम्पनी प्रबंधन ने कोई ठोस उपाय नहीं किया। इस पर अविलंब रोक लगाते हुए फ्लाई एस ढक कर वाहनों आपूर्ति की जाय। इसके अलावा कंपनी द्वारा चिमनी के माध्यम से आकाश में फ्लाई एस छोड़ा जाता है। साथ ही गोविंदपुर एवं गदड़ा नाला के माध्यम से भी पर्याप्त मात्रा में फ्लाई ऐश बहाया जाता है। चिमनी तथा नाला से बहने वाले फ्लाई एस पर अविलंब रोक लगाई जाए। मांगे पूरी नहीं होने पर 15 जुलाई को कंपनी के मेन गेट तथा मैटेरियल गेट की तालाबंदी की जाएगी। इसकी सारी जिम्मेवारी कंपनी प्रबंधन की होगी। प्रतिनिधिमंडल में राजू कुमार, अभिषेक कुमार, अमन कुमार,राज कुमार , दीपू कुमार आदि उपस्थित थे।