टाटा पावर फ्लाई ऐश मामले पर एसडीओ को सौंपा ज्ञापन, 15 जुलाई को तालाबंदी का दिया अल्टीमेटम

29
खुले डंपर में फ्लाईएश ले जाते।

: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव चंदन पांडे के नेतृत्व में आज बुधवार को टाटा पावर कंपनी फ्लाई ऐश मामले पर एसडीओ को ज्ञापन सौपा । बताया कि टाटा पावर कंपनी से निकलने वाले फ्लाई ऐश से भरे वाहनों के द्वारा शहर के कई सड़कों पर जहां-तहां फ्लाई एस गिरता रहता है जिससे वातावरण प्रदूषित हो जाता है प्रदूषण के शिकार कंपनी के आसपास गोविंदपुर, गदरा ,भोला बागान आदी क्षेत्र में रहने वाले लोग होते हैं। इसके अलावा इनके निकलने वाले वाहन तेज गति से चलते हैं जिसे फ्लाई ऐश गिरने के साथ ही लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। मामले को लेकर पिछले 2 वर्षों से समय-समय पर कंपनी प्रबंधन को अवगत कराया गया है इसके बावजूद कम्पनी प्रबंधन ने कोई ठोस उपाय नहीं किया। इस पर अविलंब रोक लगाते हुए फ्लाई एस ढक कर वाहनों आपूर्ति की जाय। इसके अलावा कंपनी द्वारा चिमनी के माध्यम से आकाश में फ्लाई एस छोड़ा जाता है। साथ ही गोविंदपुर एवं गदड़ा नाला के माध्यम से भी पर्याप्त मात्रा में फ्लाई ऐश बहाया जाता है। चिमनी तथा नाला से बहने वाले फ्लाई एस पर अविलंब रोक लगाई जाए। मांगे पूरी नहीं होने पर 15 जुलाई को कंपनी के मेन गेट तथा मैटेरियल गेट की तालाबंदी की जाएगी। इसकी सारी जिम्मेवारी कंपनी प्रबंधन की होगी। प्रतिनिधिमंडल में राजू कुमार, अभिषेक कुमार, अमन कुमार,राज कुमार , दीपू कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बहरागोड़ा के निनी पटनायक का दिल दौरा पड़ने से निधन

Thu Jul 2 , 2020
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के निवासी सुदीप पटनायक के बड़े भाई निनी पटनायक का दिल का दौरा पड़ने से बहरागोड़ा सीएचसी  में निधन हो गया। यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। खबर पाकर स्थानीय विधायक समीर मोहंतीके साथ झामुमो के केंद्रीय सदस्य आदित्य प्रधान,प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, गौरीशंकर […]

You May Like

फ़िल्मी खबर