टीवी नरेंद्रन ने टीएमएच जमशेदपुर में कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लिया

5

जमशेदपुर : कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए भारत सरकार ने जनवरी 2021में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया। कोविड टीकाकरण को कारगर बनाने के लिए टाटा मेनहॉस्पीटल (टीएमएच) ने ‘टीएमएच विश्वास पोर्टल या एप’ के माध्यम से कोविड टीकाकरण के लिएऑनलाइन स्लॉट बुकिंग सुविधा शुरू की। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार केमौजूदा दिशा-निर्देशों के अनुसार पात्र लोगों को टीकाकरण उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकारीदिशानिर्देशों के अनुसार 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग, चाहे वे को-मोरबिडिटी हों या न हों, 1अप्रैल से टीकाकरण के लिए पात्र हैं। cowin.gov.in के माध्यम से अग्रिम अप्वाइंटमेंट बुक की जासकती है। टी वी नरेंद्रन, सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर, टाटा स्टील ने अपनी पत्नी रूचि नरेंद्रन के साथ आजटीएमएच में कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लिया। टीकाकरण की प्रक्रिया की प्रशंसा करते हुएउन्होंने कहा, “मैं आज कोविड वैक्सीन का पहला डोज लेकर खुश हूं। यह एक सरल और दर्द रहितप्रक्रिया है। जैसा कि भारत में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं, मैं सभी से आगे आने और अपने एवंअपने परिवार की सुरक्षा के लिए टीका लगवाने का आग्रह करता हूं। इस छोटे से कदम से हम कोविड-19 के फैलाव को नियंत्रित कर सकते हैं।”उन्होंने आगे कहा, “टीकाकरण के बाद भी व्यक्ति को ‘कोविड-19 उचित व्यवहार’ का पालन करनाजारी रखना चाहिए, जिसमें मास्क पहनना, हाथ की सफाई, सामाजिक दूरी और भीड़-भाड़ वाली जगहोंसे बचना शामिल है।“ टाटा स्टील की लीडरशिप टीम के कई सदस्यों ने भी वैक्सीन की अपनी पहली खुराक ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना 2 रिटर्न्स शुरू : 71 नये मरीज मिले

Thu Apr 1 , 2021
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना 2 रिटर्न्स शुरू हो चुका है। गुरुवार को 71 नए मरीज मिले हैं। हालांकि 2256 सैंपल की जांच की गयी थी। मालूम हो कि जिले में कोरोना के चरम के समय एक दिन में 71 लोग कोरोना के पीड़ित पाए गए थे।  साथ […]

You May Like

फ़िल्मी खबर