टाटा कमिंस यूनियन के पूर्व महामंत्री अरुण सिंह बर्खास्त

39

एक पदाधिकारी व 2 कमेटी को अधिकतम 5 दिनों का निलंबित,

जमशेदपुर : टाटा कमिंस प्रबंधन ने टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन के पूर्व महामंत्री व स्टीयरिंग कमेटी कअरुण कुमार सिंह को बर्खास्त कर दिया। जबकि दो पूर्व पदाधिकारी तथा स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य मनोज कुमार सिंह को पांच दिन, अंजय कुमार सिंह तथा कमेटी मेंबर सुधीर श्रीवास्तव को दो-दो दिन के लिए निलंबन की सजा सुनाई है। प्रबंधन के इस आदेश के सुनाते ही यूनियन के तेवर तल्ख हो गये। अध्यक्ष अनूप सिंह के निर्देश पर 13 कमेटी मेंबरों ने प्लांट हेड को लिखित रूप में दे दिया कि जबतक बर्खास्तगी का आदेश वापस नहीं होता है तबतक वे सभी कंपनी परिसर से बाहर नहीं जाएंगे। इतना ही नहीं अध्यक्ष के निर्देश पर आगे और उग्र कदम उठाएंगे। देर रात तक सभी कमेटी मेंबर कंपनी परिसर में डटे हुए थे। गुरुवार को पुणे से कंपनी के अधिकारी रजनीश धिमानी, पल्लवी देसाई, दीप्ति माहेश्वरी जूम पर प्लांट हेड मनीष झा, विक्रम सिंह के साथ यूनियन नेताओं से जुड़े। पदाधिकारियों ने चारों यूनियन नेताओं के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी दी। इसके बाद यूनियन नेताओं ने अध्यक्ष से बात की। उनसे बात करने के बाद 19 में 15 कमेटी मेंबरों दीपतेन्दु चक्रवर्ती, आई रामा राजू, श्रीनिवास, रामाकांत करुआ, सुरेंद्र कुमार, चंद्रभूषण पांडेय, प्रत्यूष विश्वास, प्रकाश महतो, अजीत सिंह, हरेश सुनानी, धीरज सिंह, एहसान अहमद सिराजी, अविनाश अनुपम, रतन प्रमाणिक, टीके मोहंती ने प्लांट हेड को संबोधित पत्र सौंपकर यूनियन की रुख से अवगत करा दिया और कंपनी परिसर में जम गए।

ये है मामले का घटना
13 दिसंबर की रात टेल्को क्लब में पारिवारिक मिलन समारोह था। समारोह समाप्त होने के बाद घर जाने के क्रम में ग्रेड के किसी मामले को लेकर यूनियन के कुछ सदस्यों के बीच मारपीट हो गई। प्रबंधन ने मामले की जांच शुरू किया जो 28 मार्च को पूरा हुआ। ये है आरोप टाटा कमिंस कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने, आदतन दंगा फसाद करना और मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। प्रथम दो आरोप सिद्ध नहीं हो पाए। मारपीट के मामले में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिरसानगर के युवक का राउलकेला के बैरिंग कंपनी में मशीन में दब कर मौत

Fri Jul 17 , 2020
जमशेदपुर : बिहार भोजपुर जिला के जोकहरी गाँव के रहने वाले हीरालाल राय जो जमशेदपुर के बिरसानगर साधुडेरा के रहने वाले है जिनका बड़ा पुत्र कन्हिया राय राउलकेला के बैरिंग बनानेवाली प्राइवेट कम्पनी में काम के दौरान मशीन में दब गए , आनन फानन में लोगो ने अस्पताल ले गए […]

You May Like

फ़िल्मी खबर