अबुधाबी में टीम इंडिया ने छोटी दिवाली का दिया उपहार, अफगानिस्तान को 66 रन से हराया

4

अबुधाबी : भारत ने छोटी दिवाली पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप के 33वें मैच में अफगानिस्तान को 66 रनों से करारी शिकस्त दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (74) और लोकेश राहुल (69) के अर्धशतक तथा दोनों के बीच पहले विकेट की शतकीय साझेदारी की बदौलत दो विकेट पर 210 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर अफगानिस्तान को निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 144 रनों पर रोक दिया। भारत की तीन मैचों में यह पहली जीत है और टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीदें अभी जीवित है। भारत का नेट रन रेट अब +0.073 हो गया है और वह चौथे नंबर पर पहुंच गया है। टीम को अब अपना अगला मुकाबला शुक्रवार को स्कॉटलैंड से खेलना है। अफगानिस्तान को चार मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ट्यूटी में कटौती, महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को भी कुछ राहत मिलेगी

Thu Nov 4 , 2021
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने आम लोगों को महंगाई से कुछ राहत देने के लिए बुधवार को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ट्यूटी में कटौती की। ईंधन के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 5 और 10 रुपए की कटौती की। […]

You May Like

फ़िल्मी खबर