जमशेदपुर : पिछले 30 घंटो से हो रहे रूक- रूककर बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। बुधवार शाम से जारी बारिश गुरुवार देर रात तक जारी रहा। हो रही वारिश से तीज ब्रत धारियो को राहत मिलेगी ।
गुरुवार एक समय लगातार चार घंटो तक नॉनस्टोप बारिश होती रही. शाम को कुछेक समय के लिए बारिश थमा, जिससे लोग तीज बाजार समेत अन्य मार्केटिंग करने वाले घर से बाहर निकल पाये। लगातार हो रहे बारिश से सड़कों पर पानी भरा रहा. हर जगह पानी लबालब रहा। गुरुवार शाम 5.30 बजे तक कुल 140 मीमी बारिश हुई। बंगाल के खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण हो रही बारिश अगले दो दिनों तक जारी रहने का अनुमान है। जबकि बारिश के दौरान सोनारी के आदर्श नगर में बाहर से नाला का पानी से जल जमाव का स्थिति उत्पन्न होने के कारण कई वर्षों से फ्लैट में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके पीछे बारिश के साथ ही सिस्टम की खामियों को दोषी माना जा सकता है। उधर ध्वस्त हो चुके सिवरेज और ड्रेनेज सिस्टम और विभागीय लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भारी- भरकम नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। जुगसलाई के पिगमेंट गेट समेत कई स्थानों पर जल भराव रहा। टाटा हिटाची गेट के आगे सड़क तालाब में परिवर्तित हो गयी है। इस सड़क पर गढ़े होने से राहगिर कर घायल भी हो रहे हैं। वहीं खरकई और स्वर्णरेखा नदी के जल स्तर बढऩे से नदी के आसपास कदमा, शास्त्रीनगर, मानगो, बागबेड़ा सहित अन्य निचले इलाकों के लोगों में दहशत साफ देखा जा सरकता है. एक तरफ प्रशासन जहां कोरोना के कारण अस्त- व्यस्त है, वहीं शहर में हो रहे जोरदार बारिश के बीच आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो चली है. फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए जरूरी तैयारियां शुरू कर दी गयी है।
