शहर के स्कूलों में से टेल्को क्षेत्र की स्कूलों ने भी किया उम्दा प्रदर्शन

130

जमशेदपुर : झारखंड बोर्ड के दसवीं बोर्ड के परीक्षाफल के बाद आज शुक्रवार को काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) ने 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। दसवीं (आइएससीई) में कुल 99.3 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है जबकि बारहवीं (आइएससी) में कुल 96.8 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है।
स्कूल का नाम- हिलटॉप स्कूल, टेल्को
10 वीं के अंक प्रतिशत
प्रथम -आस्था सिंह 98.8% , द्वितीय – आयुषी शा 98.4%, तृतीय – देवदत्त साहू 98% ।
12 वीं के अंक प्रतिशत
साइंस – प्रथम – आँचल झा 96.75%, अतिरेक आर्यन 96.75%, प्रिया कुमारी 96.76% ।
द्वितीय – जसित भक्त 96.5%, तृतीय – प्राची सिंह 96.25% ।

कॉमर्स – प्रथम – आयति मिश्रा 96.75%, जहान्वी 96 .75%, द्वितीय – शानू कुमार 96.25%, तृतीय – श्रुति घोष 95.5% ।

स्कूल का नाम- गुलमोहर,टेल्को
10 वीं के अंक प्रतिशत
प्रथम – जान्हवी सिंह 98.4%, द्वितीय – पीयूष कुमार 98 %, तृतीय – आदिति शर्मा 97.6 % ।
12 वीं के अंक प्रतिशत
साइंस – प्रथम – शाजिया अम्रबीन 93.5 %, द्वितीय – मयंक कुमार सिंह 92 %, तृतीय – आर्यन कुमार महतो 87.7% ।

काॅमर्स – प्रथम – गुरुसेवक सिंह- 93.5 %, द्वितीय – मुस्कान सिन्हा- 86.75%, तृतीय – सिमरजीत कौर- 80.75 % ।

स्कूल का नाम – लिटिल फ्लावर स्कूल
10 वीं के अंक प्रतिशत
प्रथम – शौनक गोस्वामी 98.8 %, द्वितीय -स्तुति दास 98.6%,धनंजय जय कुमार 98.6%, तृतीय -प्रियांशु श्रीवास्तव 98.4%।
12 वीं के अंक प्रतिशत
साइंस – प्रथम – जीएस. विष्णु 98.25%, द्वितीय -आदित्या दत्ता 97.5% , तृतीय- रुशिल वेंकेटेश्वर 96.25%।

कॉमर्स – प्रथम दीया चक्रबर्ती 98.5% %, द्वितीय – आदित्य कुमार 94%, तृतीय -संजली ब्रहमा 93%।

स्कूल का नाम – विग इंग्लिश स्कूल
10 वीं के अंक प्रतिशत
प्रथम – अमन कुमार सिंह 92.60 %, द्वितीय – पायल गोराई 91.4 %, तृतीय – आदित्य कुमार अग्रवाल 91 % ।
12 वीं के अंक प्रतिशत
साइंस – प्रथम – रोहन भगत 85 %, द्वितीय – सोनी कुमारी 83%, अनुपमा हेम्ब्रम 83 % , तृतीय – शीनू कुमारी 81.25 % ।

कॉमर्स – प्रथम- आकृति कुमारी 82 %, द्वितीय – अंजलि भारद्वाज 76.75 %, तृतीय – संजय गोप, 74.25 %।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सेक्रेड हार्ट कान्‍वेंट की अद्रिका घोष को 99.4 प्रतिशत अंक लाकर बनी दसवीं की झारखंड टाॅपर

Sat Jul 11 , 2020
जमशेदपुर : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आइसीएसई और आइएससी का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आइसीएसई यानि दसवीं की टॉपर इस बार सेक्रेड हार्ट कान्‍वेंट स्‍कूल से है। कान्‍वेंट की अद्रिका घोष को 99.4 प्रतिशत अंक ि‍मिले हैं। इसके […]

You May Like

फ़िल्मी खबर