जमशेदपुर: शहर में अपहरन का मामला करीब करीब सभी थानाओ मे सुनने को मिलता है। ऐसा ही टेल्को पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण करने का एक मामला थाने में दर्ज किया है। अपहरण का आरोपी टेल्को थाना अंतर्गत लक्ष्मीनगर मून लाइट पब्लिक स्कूल के पास का रहने वाला रोहित सिंह को बनाया है।बताया जा रहा है कि आरोपी 27 नवंबर की शाम 7.30 बजे नाबालिग के घर पर ही आया हुआ था। इसके बाद ही वह उसे बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। घटना की जानकारी परिवार के लोगों को मिलने पर इसकी लिखित शिकायत थाना में की। मामला थाना में दर्ज होने के बाद टेल्को पुलिस मोबाइल नंबर के माध्यम से दोनों का लोकेशन का पता लगा रही है. पुलिस जांच में जुटी है।