जमशेदपुर। टेल्को स्थित सबूज कल्याण पब्लिक स्कूल का 16 वां वार्षिकोत्सव का आयोजन शुक्रवार को स्कूल के सभागार में किया गया। रिदम थीम आधारित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रणजीत धर एवं विशिष्ट अतिथि अचिन्तम गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर एवं विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया। स्वागत संबोधन स्कूल प्रधानाध्यापिका मौसमी दास ने किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम जिसमें गणेश वंदना, कोरल रेसिटेशन, बॉलीवुड डांस, फैंसी ड्रेस, लोक नृत्य, कव्वाली आदि प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से महामंत्री मिथिलेश घोष, सचिव अमित बोस ने अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद रहे।

