रातू में ताबड़तोड़ चली विद्युत विभाग की छापेमारी, 5 के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज

1

जमशेदपुर/राँची: राजधानी रांची के रातू क्षेत्र में बुधवार को बिजली विभाग ने बिजली चोरों के विरुद्ध ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया है। छापेमारी की खबर सुनते ही बिजली चोरों के बीच हाहाकार मच गया। रातू के एतवार बाजार कॉलोनी क्षेत्र में छापेमारी के दौरान विभाग के कर्मियों ने 5 बिजली उपभोक्ताओं को अवैध रूप बिजली का उपयोग करते हुए पाया, जिसके बाद रातू क्षेत्र के कनीय विद्युत अभियंता अनूप कुमार महतो के आवेदन पर पांचों के विरुद्ध रातू थाना में बिजली चोरी का केस दर्ज कराया गया है। छापेमारी के दौरान बिजली चोरी करते पकड़े गए एतवार बाजार निवासी कौशल्या देवी पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए 10हजार आठ सौ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है, इसके साथ ही राम बिंदेश्वर साहू 10 हजार आठ सौ रुपये, मंदरु उरांव 10 हज़ार आठ सौ रुपये, महेश साव 16 हजार आठ सौ रुपये और विमल केसरी के ऊपर 16 हजार आठ सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दरअसल शीर्ष विद्युत निगम के निर्देश पर बिजली चोरी रोकने के उद्देश्य से छापेमारी दल का गठन किया गया था। छापेमारी दल में मुख्य रूप से सहायक विद्युत अभियंता लालजी महतो, प्रवीण कुमार रजक, प्रकाश कुमार और एसआई किरण कुमार के साथ अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बड़ा हादसा: रफ्तार से दौड़ रही मालगाड़ी का ब्रेक फेल, रोकने में पटरी-तार और खंभे सब उखड़े

Thu Dec 24 , 2020
जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल मैं 2 सप्ताह में चौथा रेल हादसा हो गया है। यहाँ बरसुआं और बिलमगढ़ में मालगाड़ी के इंजन का ब्रेक फेल होने से मंगलवार देर शाम बड़ा रेल हादसा हो गया है। हादसे का इसी बात से अंदाजा लगाता जा सकता है कि दुर्घटना में सभी […]

You May Like

फ़िल्मी खबर