जमशेडपुर /छपरा(बिहार):सारण
जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बनवार गांव से शौच करने गई महिला को अपराधियों ने हथियार का भय दिखा बाइक से उठा ले गये। इस संबंध में बनवार निवासी मालती देवी पति रामाशंकर शाह (काल्पनिक नाम) ने थाने में आवेदन दिया है।जिदमे बताया गया कि रात्रि करीब 8:00 बजे मेरी बहु शौच करने गयी थी । शौच करके आ रही थी कि रास्ते में दो बाइक पर सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखा उसके पतोहु को जबरन बाइक पर बैठा कर लेकर भाग गये। उसने ग्रामीणों को शोर मचाई तो ग्रामीण ने एक अपराधी को पकड़ लिए। पकड़े गये अपराधी मांझी निवासी राजकिशोर साह का पुृत्र सूरज साह था। ग्रामीण अन्य अपराधियों को पकड़ना चाहे लेकिन उसके पतोहू को लेकर भाग गये। उसने सूरज साह सहित अन्य को अभियुक्त बनाते हुए पतोहु के जान माल की गुहार लगायी है। पुलिस पीडित से आवेदन लेकर मामले की पड़ताल कर रही है। हालांकि आवेदन देने के पांच दिन बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है।
छपरा में शौच करने गई महिला को अपराधियों ने उठा ले गये
