जमशेदपुर:आजसू पार्टी के केंद्रिय सदस्य राजेंद्र सिंह के नेतृवत मै पूर्व मुख्यमंत्री जितन राम माझी बिहार के जातीय विद्वेष अवाम किसी जात विशेष के खिलाफ टिपणी करने के विरोध में उनका पुतला अर्थी के रूप मै गोविंदपुर डिस्पेंसरी से राम मंदिर ले जाया गया ।
राम मंदिर चौक में पुतला दहन किया गया । सभी लोग एक स्वर मे आक्रोश मे जितन राम माझी हाय हाय, जितन राम माझी समाज मे विद्वेष फैलाना बंद करो आजसु पार्टी जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे । इस कार्यकर्म मे सामिल सर्व राम कुमार सिंह, जलविंद्र सिंह, मंटू सुक्ला, कंचन पांडे, राकेश सिंह, मुकेश कुमार झा, संजय सिंह, बबलू दास, राकेश तिवारी, राजीव सिंह, अरुण कुमार, मुना उपाध्या, अमित कुमार, विजेंद्र सिंह, सोनू, मुन्ना सिंह, रविंद्र झा, राजेश पाठक, पटेल जी, मनोज ठाकुर, प्रमोद सिंह, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे ।
आजसू पार्टी के केंद्रिय सदस्य राजेंद्र सिंह के नेतृवत मै पूर्व मुख्यमंत्री जितन राम माझी का पुतला अर्थी के रूप मै गोविंदपुर डिस्पेंसरी से राम मंदिर ले जाया गया
