टेल्को वर्कर्स यूनियन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका को लिया गया वापस, कोर्ट ने सुनवाई लायक नहीं माना केस, आग्रह कर खारिज होने के पहले ही ले लिया गया केस वापस

 

जमशेदपुर : सुप्रीम कोर्ट में आरके सिंह और गुरमित सिंह तोते गुट की तरफ से संदीप कुमार सिंह द्वारा दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट नम्बर 4 में न्यायधीश केएम जोसेफ और न्यायधीश हृषिकेश राय की अदालत में सुनवाई हुई. सर्वोच्च न्यायलय में संदीप कुमार सिंह की ओर से जमात-उलमा-ए-हिंद के तरफ से उत्तरप्रदेश सरकार की बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सर्वोच्च न्यायलय में बहस कर चुके वरिष्ठ अधिवक्ता चंन्द्र उदय सिंह ने बहस किया. अदालत ने इस बात को जोर देकर पूछा की आप कौन हैं, आपका प्रबंधन से क्या संबंध है, आप जरूरी पक्षकार नही लग रहें हैं, क्यों हम आपको सुने ? जबाब में आरके सिंह गुट के संदीप कुमार सिंह की ओर से अदालत को बताया गया कि वे यूनियन के सदस्य है और उन्होंने नीचे भी याचिका दायर किया था, यूनियन का निबंधन रद्द है, यूनियन के पैसों का दुरुपयोग हो सकता है, बैंक खाते को फिर से फ्रिज किया जाए. लेकिन अदालत ने उनकी इस मांग को ठुकरा दिया, फिर अदालत ने उनकों बताया कि हाईकोर्ट में चुनाव पर लगी रोक हटाने की मांग पर दायर याचिका को निबंधन रद्द होने को आधार बनाकर अस्वीकार्य करने के बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट के पास आया था, और इस पर केएम जोसेफ और न्यायधीश रोहिंटन नरीमन हीं निर्णय लिया था. और चनाव का आदेश दिया था. बताया गया कि वे यूनियन के सदस्य है और उन्होंने भी याचिका दायर किया था, यूनियन का निबंधन रद्द है, यूनियन के पैसों का दुरुपयोग हो सकता है, बैंक खाते को फिर से फ्रिज किया जाए. लेकिन अदालत ने उनकी इस मांग को ठुकरा दिया, फिर अदालत ने उनकों बताया कि हाईकोर्ट में चुनाव पर लगी रोक हटाने की मांग पर दायर याचिका को निबंधन रद्द होने को आधार बनाकर अस्वीकार्य करने के बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट के पास आया था, और इस पर केएम जोसेफ और न्यायधीश रोहिंटन नरीमन हीं निर्णय लिया था, और चुनाव का आदेश दिया था, इसपर आरके सिंह गुट द्वारा कहा गया कि उस आदेश में निबंधन रद्द पर कोई टिप्पणी नही किया गया है. फिर आरके सिंह गुट ने अदालत को बताया कि हमने हाईकोर्ट से अपने आदेश पर पुनर्विचार करने के लिए याचिका भी दायर कर रखी है, फिर अदालत ने उनसे कहा कि फिर यहां क्यों आएं, आप अपनी बात को नीचे रखें. याचिका रद्द होने की पूर्ण संभावना को देखते हुए, आरके सिंह गुट ने याचिका वापस लेने का अनुरोध अदालत से किया तो फिर कोर्ट ने याचिका को वापस लेने के आधार पर केस को समाप्त कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सभी झारखंडियो वासियों को बधाई जेएमएम

Sat Nov 12 , 2022
जमशेदपुर। आज झारखंड मुक्ति मोर्चा जमशेदपुर नगर समिति द्वारा बारीडीह गोलचक्कर मैं माननीय हेमंत सरकार ने 1932 का खतियान आधारित स्थानीयता तथा एसटी-28%, पिछड़ा-27% और एससी-12% आरक्षण विधेयक माननीय विधानसभा के विशेष सत्र से हुआ पारित कराने के की खुशी में आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया। झारखंड टाइगर माननीय मंत्री […]

You May Like

फ़िल्मी खबर