एबीएमपी हाई स्कूल रहरागोरा के 1986 बैच के छात्रों द्वारा अपने समय के शिक्षकों को बुलाकर गुरु शिष्य परम्परा को निभाते हुए स्कूल परिसर में सम्मानित किया गया

122

जमशेदपुर : आज रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर एबीएमपी हाई स्कूल रहरागोरा के 1986 बैच के छात्रों द्वारा अपने समय के शिक्षकों को बुलाकर गुरु शिष्य परम्परा को निभाते हुए स्कूल परिसर में सम्मानित किया गया।इस अवसर आए हुए सभी शिक्षक एवम् शीक्षिकाओ ने अपनी पुरानी यादों को साझा किया। अपनी बातों को साझा करते हुए कई गुरुओं को गला भर गया। पूर्व प्रिंसिपल श्री विद्या सिंह ने कहा कि इस स्कूल के इतिहास में यह पहला मौका है कि हमारे पूर्व छात्र एवम् छात्राओं द्वारा ऐसा कार्यक्रम रखा गया। भी एन सिंह ने कहा कि हमें अपने छात्रों पर गर्व है कि स्कूल छोड़ने के 35 वर्षो बाद भी हमारे छात्रों के संस्कारो में कोई कमी नहीं आई ।राजाबाबू ने कहा कि इस स्कूल में पढ़े हुए छात्र उचें -उचे पदो पर आसीन हैं l वर्तमान प्रिंसिपल जनार्दन गिरी ने कहा कि स्कूल के पूर्व छात्रों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से हमारे विद्यालय की प्रतिष्ठा और बढ़ेगी तथा वर्तमान छात्रों में अपने गुरुजनों के प्रति आदर का भाव बढ़ेगा। श्रीमती कमला सिंह ने कहा कि इन बच्चों के द्वारा सम्मान मुझे आजीवन याद रहेगा।इस कार्यक्रम में कुल 22 शिक्षक एवम् 50 पूर्ववर्ती छात्र शामिल हुए।इनमें से कई छात्र विभिन्न राज्यों से आकर कार्यक्रम में शामिल हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता 1986 बैच के संयोजक सह एलआईसी के ब्रांच मैनेजर सुशील पाण्डेय किया संचालन प्रफुल्ल मिश्रा,स्वागत भाषण 1986 के छात्र सह आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजय मालाकार एवम् धन्यवाद् ज्ञापन धरमवीर सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संजीव श्रीवास्तव,अखिलेश सिंह,पुरुषोंतम सिंह,धरमचंद शर्मा,रतन ठाकुर, धमेंद्र सिन्हा,सुबोध वरादा,शैलेन्द्र प्रसाद ने अग्रणी भूमिका निभाए। इस कार्यक्रम में 1986 बैच के छात्रों में मुख्य रूप से एसबीआई के चीफ मैनेजर अजय कुमार, टाटा कमिंस के वरिष्ठ अधिकारी शिवदास मंडल, डॉक्टर उदय कांत झा,बैंक अधिकारी राजेश चौरसिया,विश्व हिंदू परिषद के कोल्हान मंत्री संजय चौरसिया, विजय लक्ष्मी,पूनम मेहता,रेणु सिंह,सिरोमणी टोप्पो,सनिंदा टोप्पो,बिभा सिंह,रघुवंश सिंह,शिव कुमार राय,गणेश मंडल,राजीव द्विवेदी सतीश कुमार, नामजन कोनगरी,राजेश रंजन,अजय पांडेय,चंद्रशेखर सिंह,जेम्स जोंको,अरविंद सिंह,नंदकिशोर,गोविंद गुप्ता,उमेश दुबे आदि छात्र उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिले छत्तीसगढ़ी एकता साहू के पदाधिकारीगण

Sun Sep 5 , 2021
  जमशेदपुर :छत्तीसगढ़ी एकता साहू परिवार के पदाधिकारीगणो ने नव कमेटी गठन के पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष रघुवर दास से शिष्टाचार भेंट किया एवं उन्हें संस्था के मार्गदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया | इसके साथ ही समाज के वरिष्ठ व्यक्ति दिनेश कुमार एवं खेमलाल चौधरी […]

You May Like

फ़िल्मी खबर