जमशेदपुर :टाइगर्स क्लब के संस्थापक सदस्य आलोक मुन्ना के नेतृत्व में भारत के वीर सपूत महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद जी की 115वी और भारतीय क्रांति के जनक महान स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर की 165वी जयंती कदमा के मिलन समिति मैदान में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम वीर स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद जी और भारतीय क्रांति के जनक महान स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक जीके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
जयंती समारोह को संबोधित करते हुए जमशेदपुर टाइगर्स क्लब के संस्थापक सदस्य आलोक मुन्ना ने कहा कि आज हम सभी भारत माता के ऐसे वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती मना रहे हैं जिनका नारा था “अभी भी जिसका खून न खौला,वो खून नही पानी है,
जो देश के काम न आए,
वो बेकार जवानी है।”
और आज ही के दिन भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी की भी जयंती हम मना रहे हैं जिनका नारा था।
“स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे”।आज दोनों ही महान भारत के वीर सपूतों के जयंती के अवसर पर जमशेदपुर टाइगर्स क्लब के युवा साथी इस पुनीत दिवस पर उन्हें नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं और उनके बताए हुए रास्तों पर चलकर और उनसे प्रेरणा लेकर माँ भारती के रक्षा और देश के विकास के लिए अपना सर्वत्र निछावर करने का संकल्प लेते हैं।
आज के इस पुनीत मौके पर छोटे बच्चों के बीच मिठाई और टॉफी का वितरण भी किया गया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जमशेदपुर टाइगर्स क्लब के अध्य्क्ष मनोज भगत,झामुमो नेता पहलाद लोहरा,अंकित दुबे,विशाल सिंह,सैंकिसिंह,विजय जी,राहुल रजक, रितिक, राहुल कुमार,संजय कुमार, राज एंडरसन, विवेक शर्मा, प्रकाश शर्मा,रोहित शर्मा,ओम शर्मा, राहुल सिंह,भरत,एवं सभी सदस्य उपस्तित थे।
टाइगर्स क्लब के संस्थापक सदस्य आलोक मुन्ना के नेतृत्व में भारत के वीर सपूत महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद जी की 115वी और भारतीय क्रांति के जनक महान स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर की 165वी जयंती कदमा के मिलन समिति मैदान में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया
