जमशेदपुर : टिनप्लेट वीआरएस कर्मचारी मंच की बैठक डिमना कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में मंच के संरक्षक डाँ पवन पाण्डेय ने कहा कि हमें एक शिकायत मिली है कि वीआरएस कर्मचारियों को कहा गया था कि कंपनी बंद होने से बच जाने के उपरांत उनके बच्चों को उनके स्थान पर नौकरी दिया जाएगा।लेकिन कंपनी मैंनेजमेंट वादाखिलाफी करके किसी भी वीआरएस कर्मचारी पूत्रों की बहाली नहीं कर रही है।उल्टे नौकरियों के लिए वैंकेसी निकाला जा रहा है।हमारा कहना है कि वीआरएस कर्मचारियों के पूत्रों को मजदूरों के खाली स्थानों पर सिधि नियुक्ति की जाए।लेकिन कंपनी मैनेजमेंट को यह केवल कोरी धमकी लग रही है।और वह इस गंभीर मुद्दे को बहुत ही हल्के तरीक़े से ले रही है।जिसका भविष्य में गंभीर परिणाम सामने आयेगा।अभी ताजा मामला वीआरएस कर्मचारी गुरदीप सिंह पर्सनल नंम्बर 15690 डिपाट टिन हाउस के पूत्र श्री अमरजीत सिंह जो कि पिछले 5 साल से शिपिंग डिपार्टमेंट में कंट्रैक्ट लेबर के रूप में अपनी तीसरी पीढी के रूप में काम करके किसी तरह अपना परिवार का भरणपोषण करते थे।लेकिन विगत 03/10/21 को कंपनी के शिपिंग डिपार्टमेंट के हेड श्री एस रेड्डी जी के द्वारा किसी तरह का आरोप बताकर उन्हें काम से बैठा दिया गया है।जिससे श्री अमरजीत सिंह मानसिक तनाव में आ गए हैं।और पूरे परिवार के सामने भूखे मरने की स्थिति उत्पन्न हो गई है।यदि कंपनी मैनेजमेंट उन्हें दो दिनों के भीतर काम पर वापस नहीं लेती और श्री एस रेड्डी जी जैसे आफिसर पर अंकुश नहीं लगती है तो मंच कंपनी गेट घेराव करने का काम करेगी।जिसकी जिम्मेदारी कंपनी के वैसे निरंकुश आफिसर की होगी।क्योंकि इस शहर में एक ओर दिवाली मनेगी और वहीं दूसरी ओर उसी कंपनी में कार्य करने वाले बेचारे कांटरेक्ट लेबर का परिवार भूखे मरेगा। बैठक में अमरजीत सिंह, गुरदीप सिंह, आर बी राय,दुर्गा प्रसाद साहु,राजकुमार यादव, जित मोहन पूर्ति, सतपाल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
