पौधा का निःशुल्क वितरण किया- आनंद मार्ग जागृति

4


जमशेदपुर : पूरे विश्व में जंहा तेजी से फैल रही कोरोना महमारी के कुप्रभावऔर उससे उत्पन्न महामारी की स्थिति को देखते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से नि :शुल्क पौधा वितरण का प्रचार प्रसार किया गया एवं गदरा आनंद मार्ग जागृति में सुबह 9 से 12 बजे तक लगभग 100 पौधे वितरित किए गए हैं जिनमें ब्राह्मी ,त्रिफला का पौधा (आंवला, हरे एवं बहेरा)पाथर कुची( पथरी नाशक) कटहल, कचनार फूल, लाल फूल वाला सीता अशोक, गिलोय ( अमृता) , पपीता , जावा फूल (उरहुल) , तुलसी एवं अब शम्मी का पौधा तथा अन्य तरह के पौधे भी पत्रकार समाजसेवी, सरकारी ऑफिस के कर्मचारी एवं अन्य लोगों के बीच वितरण किया गया आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स जमशेदपुर की ओर से एक पेड़ कई जिंदगी अभियान के तहत नि: शुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम कोरोना महमारी के दुष्प्रभाव के कारण सोशल डिस्टेंस, हंडगलप्स, एवं मास्क पहनकर इच्छा अनुसार लोगों के बीच पौधा वितरित किया गया प्रत्येक व्यक्ति को दो-तीन तरह के पौधे दिए गए इस कार्यक्रम में चंद्र भूषण प्रसाद ,लक्ष्मण प्रसाद, रामबली सिंह, गणेश प्रसाद सीताराम भुक्ती प्रधान योगेश ,सुधीर सिंह एवं सुनील आनंद का सहयोग रहा सुनील आनंद ने पर्यावरण के महत्व के विषय में बताते हुए कहा कि सन 1980 के बाद से धरती की सतह का औसत तापमान तकरीबन 1 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है नासा का कहना है कि यह गर्मी कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन ग्रीन हाउस गैसों और पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ के कारण उत्पन्न हुई है जंगलों की अंधाधुंध कटाई ने इस समस्या को गंभीर कर दिया है जो कार्बन डाइऑक्साइड पेड़-पौधे शोख लेते थे वह अब वातावरण में घुल रही है दूसरी ओर ब्रिटिश मौसम वैज्ञानिकों ने चेताया है कि अगले 5 साल पिछले 10 वर्षों के मुकाबले अधिक सर्वाधिक गर्म रहने वाले हैं तापमान बढ़ने का सीधा असर खेती किसानी पर पड़ेगा और पैदावार कम हो जाएगी कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि 1 डिग्री तापमान बढ़ने से पैदावार में 3 से 7 फ़ीसदी की कमी आ जाती है भारत में पर्यावरण को लेकर एक बड़ा खतरा पॉलिथीन और प्लास्टिक से भी है आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल जमशेदपुर की ओर से इस समस्या से उबरने के लिए एक छोटा सा प्रयास संस्था की ओर से की जा रही है प्रत्येक महीने कम से इसी तरह प्रत्येक महीने में संस्था की ओर से रक्तदान शिविर एवं मोतियाबिंद जांच शिविर में भाग लेने वाले सभी लोगों को पौधा दिया जाता है पौधा देने का तरीका यह है कि जो भी अपनी योग्यता के अनुसार है पौधा लेते हैं फलदार पौधे ,शो वाले पौधे, फूल वाले पौधे एवं औषधीय पौधे दिए जाते हैं जनप्रतिनिधियों को भी पौधा भेंट किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रखंड सभागार में बीएलओ एवं सुपरवाईजर के साथ बैठक

Wed Nov 11 , 2020
जमशेदपुर : मुसाबनी प्रखंड सभागार में सहायक निर्वाचक निबंधनपदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी सीमा कुमारी की अध्यक्षता में बीएलओ एवं सुपरवाईजरों के साथ बैठक की गयी। बैठक में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा सभी बीएलओ एवं सुपरवाईजरों को जानकारी दी गई की वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने व सुधार करने हेतु अभियान 16 नवंबर […]

You May Like

फ़िल्मी खबर