जमशेदपुर: जमशेदपुर के एमएमसी क्लब के द्वारा बड़ा गदड़ा भुमिज टोला में हर साल की तरह आज भी टुसू मेला का आयोजन किया गया।आदिवासियों मूलवासियों की संस्कृति को बचाए रखने के लिए एमएमसी क्लब को मुख्य अतिथि ने धन्यवाद दिया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी नवल पासवान विशिष्टअतिथि के रूप में ,राजेश सामंत,बिरजू पात्रों विश्वजीत भगत, सपन करुआ,भूपति सरदार,गणेश भूूमिज, सुभाष कुंभकार, रमेश पात्रों,जेना जमुना,सुकलाल हेंब्रोम,विवेक गुप्ता,गौर मित्रा, एसएन चौधरी,सोनू श्रीवास्तव, किसनो हेमरोम, राकेश सिंह, गोराचंद पूर्ति, गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
