जमशेदपुर/गम्हरिया- मुड़िया पंचायत के मश्लेवा गाँव स्थित एलएमएल स्टील व पावर लिमिटेड(वर्तमान में डीडी स्टील एंड पावर लिमिटेड) से हो रहे प्रदूषण से क्षेत्र के लोगो का जीना मुश्किल हो गया है।प्रदूषण से परेशान स्थानीय लोगो द्वारा कई बार इसका विरोध किया गया, इसके बाद भी असर नही होने से जनता में आक्रोश है।ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए समाजिक संस्था युवा एकता मंच के अध्यक्ष सूरज महतो के नेतृत्व में पर्यावरण सह प्रदूषण नियंत्रण समिति अध्यक्ष सह विधायक सविता महतो को ज्ञापन सौंप कर समस्या से अवगत कराया। साथ ही हो रही प्रदूषण पर रोक नही लगने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। विधायक सविता महतो ने मामले को गंभीरता से लेते हुए समिति की बैठक में इसे उठाने का आश्वासन मंच के सदस्यों को दिया और कहा कि हम जनता के साथ है ,यह बड़ी जटिल समस्या है इसे दूर करे का मेरा पूरा प्रयास रहेगा।
ज्ञापन सौंपने वाले में दिलीप माइकल चिन्मय आदि शामिल थे।