जमशेदपुर/ भुवनेश्वर/ रांची : कोविड-19 महामारी की इस अवधि में सभी संबंधित व्यक्तियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टाटा स्टील भुवनेश्वर और टाटा स्टील झारखंड लिटरेरी मीट्स का संस्करण फिलहाल स्थगित कर दिया गया है । टाटा स्टील भुवनेश्वर लिटरेरी और टाटा स्टील झारखंड लिटरेरी मीट को इस विश्वास के साथ क्रमश 2016 और 2017 में लॉन्च किया गया था कि सांस्कृतिक रूप से समृद्ध क्षेत्रों जैसे ओड़िसा और झारखंड को एक ऐसे त्यौहार की आवश्यकता है जो साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों जैसे संगीत, सस्वर पाठ और नाट्य प्रदर्शन का जश्न मनाएगा । इसके पीछे ओडिशा, झारखंड को व्यापक वैश्विक दर्शको हो तक ले जाने और दुनिया को सांस्कृतिक रूप से समृद्ध पूर्वी भारत के इन दोनों राज्यों के करीब आने का विचार था । अपनी शुरुआत के बाद से भारत दुनिया भर के प्रमुख लेखकों और वक्ताओं को आकर्षित किया गया । जिनमें मनोज दास, रस्किन बॉन्ड, जयंत महापात्रा, सीताकांत महापात्र, रमाकांत नाथ, नयनतारा सहगल, शर्मिला टैगोर , इलियाना क्रिस्टी, मार्क टली, नंदिता दास, अमोल पालेकर, उदय प्रकाश, हरिवंश नारायण सिंह, जयराम रमेश, देव दत्त पटनायक, महादेव टोप्पो, अश्विनी कुमार पंकज, वंदना टेटे और रेखा भारद्वाज जैसी कई अन्य प्रख्यात हस्तियां शामिल है । यह गर्व का विषय है किलिटरेरी मीट भुवनेश्वर, रांची के वार्षिक सांस्कृतिक कैलेंडर का एक हिस्सा है । टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चौधरी ने कहा कि इस वर्ष कोविड 19 को देखते हुए टाटा स्टील भुवनेश्वर और झारखंड मेरी मीट की मेजबानी करने में अब असमर्थ होने के कारण वास्तव में निराश है। एक जिम्मेदार कारपोरेट के रूप में हमारे संरक्षकों का स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा सबसे बड़ी चिंता है। हमें उम्मीद है कि हमारे एक होल्डर की बढ़ती भागीदारी के साथ इस प्रीमियर लीग के अगले संस्करण के साथ शानदार वापसी करेंगे।
Next Post
राज्य स्तरीय एथलेटिक्स में स्वर्ण विजेता 'विधि' का पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने किया अभिनंदन
Thu Dec 31 , 2020
You May Like
-
4 years ago
दुर्गा पूजा : सरकार के गाइड लाइनपर सहमति