अंबिका बनर्जी की याद में हुआ रक्तदान शिविर

3

जमशेदपुर: आज रविवार को जमशेदपुर स्थित गोल पहाड़ी सुकट खान बिल्डिंग में राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय में स्वर्गीय अंबिका प्रसाद बनर्जी के जन्मतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधानसभा के विधायक नर पुष्प अर्पित , दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
अपनी शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने पूर्व जिला अध्यक्ष राजद स्वर्गीय अंबिका प्रसाद बनर्जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके नेक कार्यों की सराहना किया उन्होंने अपने वक्तव्य में उनके किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी दलों के नेताओं से आग्रह किया कि उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रसर रहें उन्होंने रक्त दाताओं को पदक अलंकृत कर ब्रह्मानंद सेवा संस्थान द्वारा निर्गत रक्तदान हेतु प्रमाण पत्र वितरित किए एवं रक्त दाताओं से मिलकर उनके इस नेक कार्य हेतु बधाई दिया। कार्यक्रम के दौरान सभी राजनीतिक दलों के स्थानीय नेता एवं जिला स्तर के नेताओं ने भाग लिया और अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। इस रक्तदान शिविर में काफी संख्या में सामाजिक एवं युवा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए रक्तदान शिविर में सहभागिता निभाते हुए रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से जमशेदपुर के ब्रह्मानंद अस्पताल के कुशल डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महती योगदान दिया । रक्तदान शिविर के दौरान कोरोना महामारी से बचाव हेतु प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन करते हुए कार्यक्रम को संपादित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जमशेदपुर महानगर युवा राजद के अध्यक्ष श्री कमलेश यादव, जिला राजद महासचिव मोहम्मद सलीम जावेद ,प्रदेश उपाध्यक्ष युवा राजद के मोहम्मद तनवीर हसन जिला के वरीय राजद नेता श्री लल्लन सिंह यादव , प्रकाश शर्मा ,महेश शर्मा ,सुभाष यादव, बलदेव सिंह, ओमप्रकाश सिंह ,अश्वनी सिंह ,सूरज कुमार ,बंटी यादव,रामबाबू यादव, श्री कृष्णा यादव ,श्री एमडी राजा, श्री निर्मल घोषाल राजद वरीय नेता श्री दया शंकर वर्णवाल, महिला नेत्री श्रीमती रीता राय, श्रीमती जसमीत कौर, श्री विकास यादव, श्री राम बाबू यादव, श्री कृष्णा कुमार, मोहम्मद रिजवान बेग ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम के दौरान कुल 80 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिंदी साहित्य के रत्न, महाकवि व प्रख्यात लेखक, अनुवादक श्रद्धेय डॉ. हरिवंश राय बच्चन की 18वीं पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र पूर्वक श्रद्धांजलि - राजेश

Sun Jan 17 , 2021
जमशेदपुर-पद्मभूषण से सम्मानित डॉ. बच्चन को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए हिंदी साहित्य में उनकी लोकप्रिय महाकाव्य, गौरव ग्रंथ “मधुशाला” समेत अन्य अनमोल रचनाएं तथा उनकी बहुप्रशंसित ‘आत्मकथा’ पर संक्षिप्त आलेख प्रस्तुत कर रहा हूँ , त्रुटि के लिए क्षमाप्रार्थी हूँ । महाकवि डॉ. हरिवंश राय बच्चन जी उत्तर-छायावादी युग के […]

You May Like

फ़िल्मी खबर