जमशेदपुर: आज रविवार को टेल्को मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल टूनामेंट का आयोजन 4वी विरसा ट्रॉफी किया गया।
वही सोमवार को झारखण्ड स्थापना दिवस और जनजातीय गौरव दिवस के पावन अवसर पर महतो ब्रदर्स टेल्को जमशेदपुर के संरक्षक रतन महतो के द्वारा आयोजित किया गया। जिसके उद्घाटन समारोह में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सह बारहगोडा़ के पूर्व विधायक कुणाल षाड़गी ,हर – हर महादेव संघ के संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले , समाजसेवी शिवशंकर सिंह , समाजसेवी सनातन महतो उपस्थित हुए। इस फुटबॉल टुर्नामेंट में जमशेदपुर के अलावा, बंगाल के झीलीमिली, खातरा पुरलिया,दुर्गापुर,राँची, उड़ीसा ,
बड़बील, चाईबासा एवं विभिन्न जगहों से टीमों ने भाग लिया है।