
जमशेदपुर: डॉ. विरेन्द्र सिंह, निदेशक- चावल निदेशालय, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखण्ड का दौरा किया। केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के तहत जिले में किये गये फसल प्रत्यक्षण, दलहन एवं तेलहन प्रत्यक्षण को जमीनी स्तर पर जानने एवं देखने के लिए निदेशक- चावल निदेशालय द्वारा यह भ्रमण किया गया । इस दौरान उन्होने पोटका प्रखण्ड के सानग्राम, देवली, कमलपुर, मानपुर गांव का भ्रमण किया। रबी मौसम में पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी प्रखण्डों में केन्द्र संपोषित योजना द्वितीय हरित क्रांति योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवं आत्मा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत किये गये फसल प्रत्यक्षण, दलहन एवं तेलहन प्रत्यक्षण को देखा। फसल की बढ़ावर स्थिति का गहनता से निरीक्षण किया । आत्मा के प्रखण्ड स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी सलाह एवं मार्गदर्शन में उपरोक्त योजनान्तर्गत गेहूं, चना, उरद, मसूर, तीसी एवं सरसों का प्रत्यक्षण किसानों के द्वारा किया गया है जिसे देखकर डॉ. विरेन्द्र सिंह ने प्रसन्नता जाहिर किए। मौके पर उपस्थित लाभुक किसानों से उन्होने बातचीत भी किया। भ्रमण के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिन्दी, आत्मा के उप परियोजना निदेशक श्रीमति गीता कुमारी एवं प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक श्री कौशल झा उपस्थित थे।