जमशेदपुर: बर्मामाइंस पुलिस ने नक्शा विचलन करके भवन निर्माण करने का एक मामला बर्मामाइंस थाना में दर्ज किया है। यह मामला जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के प्रभारी दारोगा एमकेएम दास के बयान पर दर्ज किया है। इसकी सूचना पाकर 26 दिसंबर को प्रभारी दारोगा मौके पर पहुंचे हुए थे। इसके बाद ही काम पर रोक लगा दिया। इसमें आरोपी ईस्ट प्लांट बस्ती ओ ब्लॉक के रहने वाले अलीमुद्दीन खान को बनाया गया है। आरोपी को इसके पहले भी विभाग की ओर से नोटिस दी गई है। तब नोटिस का तमिला भी नहीं किया गया था। अंतत: विभाग की ओर से मामला दर्ज कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Next Post
हुड़दंगियों पर रहेगी नजर,आज<br>रात 10 बजे के बाद नही बजेगा डीजे, मास्क पहन कर दे बधाई
Thu Dec 31 , 2020
जमशेदपुर: जमशेदपुर में नववर्ष को लेकर जिला पुलिस की ओर से अपने स्तर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने कहा कि नव वर्ष को लेकर पुलिस महकमा की पिछले दो दिनों से बैठक भी की जा रही है। बुधवार को शहरी में […]
