जमशेदपुर : आज गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन ने झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे के नेतृत्व कृषि बिल एवं मजदूर विरोधी बिल के विरोध में बंदी के समर्थन में एक रैली निकाली गई जो कि टिनप्लेट यूनियन से निकलकर टिनप्लेट गोलचक्कर से गोलमुरी मार्केट से होती हुई अब्दुल बारी कॉलेज से यूनियन ऑफिस तक गई इस अवसर पर पूर जोर से कृषि बिल का एवं मजदूर विरोधी बिल का विरोध किया गया इस अवसर पर राकेश्वर पांडे ,विनोद राय मनोज कुमार सिंह, परविंदर सिंह सोहल, सतनाम सिंह, रमेश राव, मुन्ना खान ,संजीव श्रीवास्तव, शहनाज रफीक, श्रीकांत सिंह सुदामा तिवारी, गौतम डे हिरा मानिक, पी एन सिंह दलजीत सिंह, बद्रीनाथ भूपेंद्र सिंह, अमृत झा साईं राजू ,इंद्रजीत सिंह जगजीत सिंह, रहमान संग्राम दास ,संजय सिंह संजय कुमार, संजीव प्रसाद एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।
Next Post
टाटा मोटर्स यूनियन के पदाधिकारियों की हुई बैठक जिसमें यूनियन नेता गोपेश्वर लाल दास की जयंती मनाने के लिए किया गया विचार विमर्श
Tue Dec 8 , 2020
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों का बैठक सुबह 11 बजे हुई आज के बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष गुरमीत सिंह संचालन महामंत्री आरके सिंह ने किया ।आज के बैठक में मुख्य तौर से यूनियन नेता गोपेश्वर लाल दास की आने वाली जयंती को मनाने के संबंध में विचार-विमर्श […]
