35वाँ (नर्सरी से यूकेजी) खेलकूद समारोह सम्पन्न हुआ
जमशेदपुर। टेल्को स्थित, शिक्षा निकेतन के विद्यालय परिसर में वर्ग नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों का वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा प्रसार केंद्र के सचिव अचिंत्य सिंह थे। समारोह का शुभारंभ प्रार्थना एवं सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय की प्राचार्या
श्रीमती सुमिता डे आगत सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया ।नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों ने विभिन्न खेलों में अपनी उत्कृष्ट सहभागिता दिखाएं। बच्चों ने विभिन्न पोशाक पहनकर अपने ड्रिल की प्रस्तुति दी ।सांता क्लॉस की पोशाक में आए बच्चे लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। अभिभावकों के लिए भी खेलकूद की व्यवस्था की गई ।अंत में खेलकूद में उत्तम प्रदर्शन करने वाले बच्चों एवं अभिभावकों को पुरस्कृत किया गया। सारे कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती सुमिता डे, प्राचार्या श्रीमती रजनी पांडे , कोऑर्डिनेटर सुचेता एवं सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं के कुशल दिशा -निर्देश में संपन्न हुआ।