हालुदबनी चौक : वीर शहीद सिधू कान्हू की आदमकद प्रतिमा को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया

5

जमशेदपुर: जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत हालुदबनी चौक के निकट उस समय लोगों का आक्रोश फूटा जब सिद्धू कानू चौक के निकट स्थित वीर शाहिद सिधू कान्हू की आदमकद प्रतिमा को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया,वही पुलिस भी घटना स्थल पहुंच मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

सुबह स्थानीय लोगो ने देखा कि सिधू कान्हू के प्रतिमा में लगे तीर धनुष को किसी असामाजिक तत्व ने क्षतिग्रस्त कर दिया और देखते ही देखते यह बात आग की तरह फैल गई और इसकी जानकारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं को मिली जहाँ सभी पार्टी कार्यकर्ता दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे ।
स्थानीय प्रशासन से दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग करने लगे, झारखंड मुक्ति मोर्चा जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू ने बताया कि क्षेत्र में अशांति फैलाने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसी घटनाओं को बार-बार अंजाम दिया जा रहा है उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द ऐसे लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने की मांग की अन्यथा अपने स्तर से दोषियों को सजा देने की बात कही ।वही घटनास्थल पहुँची परसुडीह पुलिस ने क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने का प्रयास मरने की बात कही , परसुडीह पुलिस अधिकारी मोहन प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वैसे लोगों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है जिसने इस घटना को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रकाबगंज गुरूद्वारे जाकर गुरु तेग बहादुर को पीएम नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Sun Dec 20 , 2020
जमशेदपुर/दिल्ली :दिल्ली रविवार की सुबह अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में स्थित गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब का दौरा किया। यहां उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि आज गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस है। साल 1621 में जन्मे सिखों के नौवें […]

You May Like

फ़िल्मी खबर