
जमशेदपुर: विद्या भारती चिन्मय विद्यालय, टेल्को के 2021-22 सत्र की दसवीं कक्षा के लिए ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती विनीता मिश्रा मुख्य अतिथि और श्रीमती प्रियंका दिक्षित विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। अवसर विशेष पर इसके अतिरिक्त टाटा कमिंस की ओर से अतिथि द्वय उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना, मंत्रोच्चारण व हवन के साथ किया गया। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा गणेश वंदना के साथ स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत प्राचार्या श्रीमती मीना विल्खू ने अतिथियों के अभिनंदन के साथ बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों की सफलता के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
अवसर विशेष पर उपस्थित अतिथियों ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर, स्मृति चिह्न व सर्टिफिकेट प्रदान कर प्रोत्साहित किया।
प्रतिष्ठित पुरस्कार वितरण के अंतर्गत इस वर्ष विषय टॉपर्स दीपशिखा (अंग्रेजी-92%), मनप्रीत कौर(हिंदी-91.5%), इब्तेसाम अहमद(गणित-97.5% ,विज्ञान-95%व सामाजिक विज्ञान-98%) पुरस्कृत किए गए।
श्रेष्ठ छात्रा साओनी नंदी और श्रेष्ठ छात्र के रूप में इब्तेसाम अहमद पुरस्कृत हुए। वहीं छात्राओं में नंदिनी सिंह और छात्रों में रीतिकेश कुमार को विशिष्टता का पुरस्कार मिला।
श्रेष्ठ गायन के लिए ऋषिका व श्रेष्ठ नृत्यांगना के रूप में वी.अंजलि व संचिता गोस्वामी पुरस्कृत किए गए।
श्रेष्ठ धाविका आस्था टोप्पो व श्रेष्ठ धावक के रूप में पीयूष कुमार सिंह पुरस्कृत हुए। छात्राओं में यूसरा लारैब और छात्रों में कुंतल पारुई ने श्रेष्ठ कलाकार का पुरस्कार ग्रहण किया।
कक्षाध्यापिकाओं द्वारा कक्षा दसवीं ‘ए’ से दीपशिखा और राज मेहता, कक्षा दसवीं ‘बी’ से प्रभजोत कौर और यश रोशन, कक्षा दसवीं ‘सी’ से मनस्वी और प्रसून झा, कक्षा दसवीं ‘डी’ से आर्यन और अनुष्का तथा दसवीं ‘ई’ से रीतिकेश कुमार और कीर्ति कुमारी श्रेष्ठ विद्यार्थी चुने गए।
सर्वाधिक दृढ़ता-धीरता के लिए दसवीं ‘ए’ से अच्युत कर्ण और रितिका कुमारी , कक्षा दसवीं ‘बी’ से जया कुमारी झा और निशांत कुमार, कक्षा दसवीं ‘सी’ से आयुष राज और मनप्रीत कौर, कक्षा दसवीं ‘डी’ से आदित्य कुमार और अपूर्वा तथा दसवीं ‘ई’ से अनन्या कुमारी और शौर्यवीर सिंह पुरस्कृत हुए।
श्रेष्ठ मददगार प्रवृत्ति के लिए दसवीं ‘ए’ से नंदिनी सिंह और करण राज , कक्षा दसवीं ‘बी’ से सुदीक्षा श्रेया और स्वयं सिंह, कक्षा दसवीं ‘सी’ से मोइनाक मुखोपाध्याय और पलक भारद्वाज, कक्षा दसवीं ‘डी’ से करण और जया तथा दसवीं ‘ई’ से साहिल कुमार श्रीवास्तव और ख्वाइश कुमारी पुरस्कृत हुए।
सबसे अनुकूलनशील नवागंतुक का पुरस्कार साओनी नंदी को मिला।
नियमितता के लिए कक्षा दसवीं ‘ए’ से दीपशिखा, नंदिनी सिंह, राज मेहता, हर्षित कुमार, अग्रिमा सहाय, अंकिता महंती ,अनुभव कुमार वर्मा, केशवराज, ज्योति कुमारी ,मोहिनी मोहन ,रिया मिश्रा, शिखा गुप्ता व स्नेहिल कुमार, कक्षा दसवीं ‘बी’ से प्रभजोत कौर , मयंक सरकार, सुदीक्षा श्रेया, जया कुमारी झा, मेघा सिंह, डी. संस्कृत, अर्णव मिश्रा, अंजनेश कुमार सिंह, यश रोशन, स्पर्श सम्राट व अर्पिता सिन्हा, दसवीं ‘सी’ से अभिश्रुति सिंह, अनुष्का कुमारी, मनस्वी, प्रसून कुमार झा, मोहम्मद फ़वाज़, मोइनाक मुखोपाध्याय, वेद प्रणव दास, सृष्टि कुमारी, ऋषिकेश राज व मन्नू , दसवीं ‘डी’ से आदर्श ,प्रियंका ,आशी ,अभिनव , अंजलि, सुप्रिया ,अफीफा, खुशी ,ऋतु व अदिति कुमारी, दसवीं ‘ई’ से इशिता आर्या, ऋषिका, अमृता कुमारी, आयुषी कुमारी, शब्दा आनंद, ऋषि आनंद ,आदर्श कुमार ,अनीश चौधरी, प्रियांशु सिंह व यश पटेल को प्रोत्साहन पत्र दिया गया।
टाटा कमिंस की ओर से यंग अचीवर टाटा कमिंस अवार्ड के लिए छात्राओं में साओनी नंदी और छात्रों में इब्तेसाम अहमद पुरस्कृत किए गए।
पुरस्कार वितरण के पश्चात दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा आभार अभिव्यक्ति, शपथ ग्रहण व विद्यालय गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।