जिला परिषद के उपाध्यक्ष सह भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने किया जरूरतमंद की मदद

6

जमशेदपुर:पोटका प्रखंड के माटकु ग्राम के रहने वाले छोटू कालिन्दी के पुत्र कैलाश कालिंदी एल.बी.एस. एम कॉलेज करनडीह के स्नातक पार्ट वन में पढ़ता है आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण उनके पास पढ़ने के लिए किताबें और पहनने के लिए कॉलेज का यूनिफॉर्म भी नही थी,इसकी जानकारी भाजपा सुन्दरनगर मण्डल के पूर्व अध्यक्ष अनमोल वर्मा “पप्पु” के द्वारा प्राप्त हुई आज मांटकु गांव जाकर उसे किताब और यूनिफॉर्म दिए,एवं भाजपा नेता राजकुमार सिंह ने कैलाश को आस्वासन दिया कि आगे उसकी पढ़ाई में कोई बाधा नही आने दी जायेगी और उसे शिक्षा के लिए किसी भी तरह का सहयोग की जरूरत होगी उसे मैं पूरा करूंगा,मौके पर भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य पंकज सिन्हा,जयंतो भकत,राम कालिन्दी,केदार कालिन्दी,भवेश महतो,दुलाल दास एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आंध्र विश्व ब्राह्मण संगम की ओरे से गुरु पोथलूरु वीरा ब्रह्मेन्द्र स्वामी जी की पूजा अर्चना श्री राम मंदिरम बिस्टुपुर में ज्ञान मंडप में की गई

Mon Nov 29 , 2021
जमशेदपुर: आंध्र विश्व ब्राह्मण संगम की ओरे से गुरु पोथलूरु वीरा ब्रह्मेन्द्र स्वामी जी की पूजा अर्चना श्री राम मंदिरम बिस्टुपुर में ज्ञान मंडप में की गई। इसमे संगम के सदस्य व परिवार उपस्थित हो कर कार्यक्रम को बढ़ाया । संगम का वार्षिक जनरल बॉडी मीटिंग किया गया अवं पुराणी […]

You May Like

फ़िल्मी खबर