जमशेदपुर। विद्या भारती चिन्मय विद्यालय में बोर्ड की परीक्षा हेतु तैयार 12वीं के विद्यार्थियों के लिए स्वस्तिर्भवतु कार्यक्रम के माध्यम से विदाई समारोह आयोजित किया गया।
श्रीमती विनीता मिश्रा एवं श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने मुख्य अतिथि के रूप में अवसर विशेष की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना, वंदना नृत्य एवं ज्ञान दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात पुष्पगुच्छ से अतिथियों का सम्मान एवं स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया फिर प्राचार्या श्रीमती मीना विल्खू द्वारा संबोधन प्रस्तुत किया गया। तदुपरांत 12वीं के सत्र 2021- 23 के योग्य विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। 12वीं विज्ञान संकाय से सागरिका आचार्य, वाणिज्य संकाय से पी. वेंकट लक्ष्मी एवं मानविकी संकाय से अदिति राय ने विद्यार्थियों की ओर से अपनी भावनाएँ अभिव्यक्त कीं। सुजॉय सिंह, शिवांगी रे एवं मयंक मिश्रा की तिकड़ी ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यालय गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
विद्यालय प्राचार्या श्रीमती मीना विल्खू ने पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं व उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर जिन विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया; वे हैं-
सर्वश्रेष्ठ छात्र (विज्ञान)-मनीष कुमार, सागरिका आचार्य।
विज्ञान विशिष्टता का पुरस्कार-ए अनंत कृष्णन, आशीष झा, मिस्टी रंजन, नीतू सिंह।
सर्वश्रेष्ठ छात्र (वाणिज्य)-अंकित भारद्वाज, पी वेंकट लक्ष्मी।
वाणिज्य विशिष्टता का पुरस्कार-अर्श प्रियदर्शी, शशांक कुमार, ख्याति वर्मा, मायरा अनम।
सर्वश्रेष्ठ छात्र मानविकी-रितेश राज, अदिति राय।
मानविकी विशिष्टता का पुरस्कार – सुजॉय सिंह, अंजली कुमारी।
शैक्षणिक उत्कृष्टता का एचवीटीएल पुरस्कार-आदिति राय।
अंशुमन सिंह पुरस्कार (श्रेष्ठ विज्ञान छात्र)-सागरिका आचार्य।
एसएम खुराना पुरस्कार (श्रेष्ठ वाणिज्य एवं मानविकी छात्रा)-आदिति राय।
चिन्मय गौरव पुरस्कार- सागरिका आचार्य।
श्रेष्ठ गायक पुरस्कार-शिवांगी राय
श्रेष्ठ कलाकार-बी. याशिका
श्रेष्ठ नृत्यांगना- ए. दिव्या
श्रेष्ठ खिलाड़ी-हर्षवर्धन तिवारी
श्रेष्ठ बास्केटबॉल खिलाड़ी(अंशुमन सिंह पुरस्कार)-वीर प्रताप सिंह,
उपरोक्त के अतिरिक्त भी अनेक विद्यार्थी अपनी योग्यताओं के लिए पुरस्कृत किए गए।