:संस्कृत के उत्थान व संवर्धन हेतु विद्या भारती चिन्मया विद्यालय में प्रति वर्ष भांति इस वर्ष भी संस्कृत उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आज के परिपेक्ष में संस्कार का बोध व जीवन में जीवन का संचार करने हेतु संस्कृत के महत्व को दर्शाया था। कार्यक्रम में कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा संस्कृत के महत्व पर संस्कृत में प्रकाश डालते हुए गीत, संगीत, नृत्य आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम प्राचार्या महोदया श्रीमती मीना विल्खू के दिशा निर्देश में संस्कृत विभाग के द्वारा संचालित किया गया।
विद्या भारती चिन्मया विद्यालय में मनाया गया संस्कृत उत्सव
