विद्या भारती चिन्मय विद्यालय ने 44वां स्थापना दिवस मनाया

जमशेदपुर। 1 फरवरी 1979 में जमशेदपुर में स्थापित पहला सीबीएसई स्कूल व 30 वां चिन्मय विद्यालय अस्तित्व में आया। विद्या भारती चिन्मय विद्यालय ने 1फरवरी, बुधवार को अपना 44वां स्थापना दिवस मनाया। इस विशिष्ट अवसर पर विद्यालय परिसर में विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में सर्वप्रथम पीए सिस्टम द्वारा विद्यार्थियों को विद्यालय की 44 वर्षों की शानदार यात्रा की संक्षिप्त जानकारी दी गई। तत्पश्चात प्रार्थना के साथ पवित्र दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके उपरांत गुरुपादुकास्तोत्रम् व गुरु भजन के पवित्र गुंजन द्वारा गुरुदेव स्वामी चिन्मयानंद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। फिर विद्यालय प्राचार्या द्वारा दिवस विशेष को शाब्दिक रेखांकन दिया गया। तत्पश्चात हवन, चिन्मय आरती व शांति पाठ के साथ अनुष्ठान सम्पन्न हुआ।

प्राचार्या श्रीमती मीना विल्खू ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े पूरे विद्यालय परिवार व सहयोगियों को इन सफ़ल 44 वर्षों के लिए बधाई व साकारात्मक संभावनाओं के साथ आगामी वर्षों के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्कूल श्रेणी में हिल टॉप व टीम श्रेणी में सफारी रॉयल्स ओवरऑल चैंपियन घोषित हुआ

Tue Feb 7 , 2023
जमशेदपुर । 74वीं टाटा मोटर्स और 44वीं इंटर स्कूल वार्षिक एथलेटिक्स चैंपियनशिप टेल्को स्थित सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में संपन्न हुई। टाटा मोटर्स और उससे जुड़ी कंपनियों के 1200 से अधिक एथलीटों, 16 स्कूलों के स्कूली बच्चों ने दो दिनों में 105 से अधिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। बतौर मुख्य अतिथि […]

You May Like

फ़िल्मी खबर