विद्या भारती चिन्मय विद्यालय में सीबीएसई क्लस्टर-3 बास्केटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन

जमशेदपुर। अंडर-19 लड़कों में विद्या भारती चिन्मय विद्यालय, टेल्को ने लहराया जीत का परचम, टूर्नामेंट के श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार हर्षवर्धन तिवारी को मिला। सेंट मैरीज़ इंग्लिश हाई स्कूल, जमशेदपुर बना रनर अप।
वहीं अंडर-19 लड़कियों में केरला पब्लिक स्कूल, बर्मामाइंस बना विजेता, प्रगति कुमारी को टूर्नामेंट की श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला। धनबाद पब्लिक स्कूल,धनबाद की टीम रही रनर अप।
अंडर 19 लड़कों में दिल्ली पब्लिक स्कूल,बोकारो और गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल,बोकारो संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।
अंडर-19 लड़कियों में सेंट मैरीज़ इंग्लिश हाई स्कूल,जमशेदपुर और कैरली स्कूल, रांची ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
उक्त चार दिवसीय प्रतिस्पर्धा का समापन 4 दिसंबर रविवार को हुआ, जिसमें विद्यालय प्रबंध समिति के प्रमुख श्री मानस कुमार मिश्रा व श्री विष्णु चंद्र दीक्षित द्वारा विजेता विद्यालय की टीम को पुरस्कृत किया गया। श्री मानस कुमार मिश्रा ने प्रतिभागी विद्यालय की टीमों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी की ओर से जीत या हार दोनों में , सकारात्मक भाव से स्वीकृति मिलनी चाहिए।
समारोह के अंत में श्री मानस कुमार मिश्रा ने सीबीएसई क्लस्टर-3 बास्केटबॉल (अंडर 19 लड़के और लड़कियां) टूर्नामेंट 2022 के औपचारिक समापन की उद्घोषणा की।
मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के प्रमुख व अन्य विशिष्ट जन, बास्केटबॉल एसोसिएशन के आधिकारिक जन, विभिन्न विद्यालयों के रेफरी , कोच , शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र समूह उपस्थित थे।
प्राचार्या श्रीमती मीना विल्खू ने सभी प्रतिभागी व विजेता टीमों को बधाई देते हुए राष्ट्रीय स्तर के खेल के लिए शुभकामनाएं दीं।