जमशेदपुर :भारतीय संस्कृति के इतिहास को देखा जाए तो हर युग में अनेक आदर्श गुरुओं ने मार्गदर्शन किया है । उन्हीं में से गुरु चिन्मयानंद जी है जिनके मार्गदर्शन में आज चिन्मय परिवार इतना उन्नत दिशा की ओर अग्रसर है। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गुरुदेव जी के प्रति श्रद्धानत होते हुए विद्या भारती चिन्मय विद्यालय, टेल्को के प्रांगण में गुरुदेव स्वामी चिन्मयानंद जी की प्रतिमा पूजन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना एवं विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मीना विल्खू द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ ।उसके बाद गुरू स्त्रोतम्, गुरु पादुका स्तोत्रम् , चिन्मय शतकम् , टोटकाष्टकम् का पाठ किया गया । साथ ही भगवत- गीता पाठ एवं गुरु भजन तथा शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।अनुष्ठान के दौरान सामाजिक दूरी व आवश्यक नियमों का सतर्कता से पालन किया गया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती मीना विल्खू ,उप प्राचार्य श्री मानसिंह सहित अन्य शिक्षक -शिक्षिकाएंँ भी उपस्थित थे । इस अवसर पर विद्यालय द्वारा छात्राओं के लिए ऑनलाइन कई क्रियाकलापों का आयोजन किया गया , जिसमें बच्चों द्वारा आदि गुरु से लेकर आधुनिक गुरु और शिष्य के बीच प्रेम , सदाचार एवं सम्मान को दर्शाते हुए कई आकर्षक कोलार्ज एवं पोस्टर बनाया गया ।इस क्रियाकलाप को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।
विद्या भारती चिन्मय विद्यालय, टेल्को के प्रांगण में गुरुदेव स्वामी चिन्मयानंद जी की प्रतिमा पूजन का हुआ आयोजन
