जमशेदपुर सीक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के 71वा एनुअल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन रविवार को सुमंत मूलगांकर स्टेडियम में किया गया. बतौर मुख्य अतिथि टाटा स्टील स्पोर्ट्स हेड आशीष कुमार ने वर्तमान काल को देश के खेल जगत का स्वर्णिम काल बताया. खेल विकास का आधार इंफ्रास्ट्रक्चर, बढ़िया कोच और खिलाड़ी की प्रतिभा को बताया. मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की तारीफ करते हुए वर्तमान काल को देश के खेल जगत का स्वर्णिम काल बताया. प्राचार्या सिस्टर रश्मिता एसी ने पुष्प गुच्छ देकर अथित्यों का स्वागत किया. प्रारंभ में चारों स्क्वॉड की छात्राओं ने मार्च पास्ट किया. ट्रैक इवेंट के साथ प्राइमरी व हाई स्कूल की छात्राओं द्वारा ड्रिल प्रदर्शन तथा कराटे प्रदर्शन मुख्य आकर्षण थे. पुरस्कार वितरण स्कूल एंथम तथा राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ. प्रतियोगिता में वॉयलेट हाउस ओवरऑल चैंपियन एवं अनुशासन में ग्रीनहाउस चैंपियन बनी. वहीं बेस्ट एथलीट का खिताब जिया दुग्गल ने अपने नाम किया. मौका पर खेल शिक्षक साईमनी और अन्य शिक्षकों का सहयोग रहा।
Next Post
सनातन उत्सव समिति ने मंत्री बन्ना गुप्ता से मंदिर निर्माण पर रोक और पुलिसिया बर्बरता से कराया अवगत, मंत्री ने कहा - मंदिर वहीं बनेगा और भव्य बनेगा
Tue Dec 13 , 2022