जमशेदपुर: इनर वहील क्लब जमशेदपुर वेस्ट द्वारा वेबिनार का आयोजन किया गया था। जिसका मुख्य विषय था, कोविड 19 सर्वव्यापी , महामारी के विकट समय में कम्पयूटर विजन सिंड्रोम ,
इस वेबिनार की मुख्य वक्ता डॉo भारती शर्मा जो की नेत्र विशेषज्ञ हैं जिन्हें देश विदेश में इसी क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव प्राप्त है उन्होंने छात्रों को बड़े ही सरल तरीक़े से आँखों की देख भाल कैसे की जा सकती है , आनलाइन क्लास के तहत बच्चों को हो रही परेशानियों के बारे में बताया एवं उन्हें दूर करने के उपाय भी बताए साथ ही आँखों को स्वस्थ रखने के कई व्यायाम भी सिखाए ,
इस वेबिनार में जमशेदपुर के विभिन्न विद्यालयों से 700 बच्चे, शिक्षकगण एवं अभिभावकों ने भाग लिया ,यह सब के लिए लाभदायक रहा ,
इस वेबनर मे बेतिया से डिस्ट्रिक्ट ३२५ की ज़िला अध्यक्ष श्रीमती शीला रंजन भी उपस्थित थीं ,क्लब की भूतपूर्व प्रेसीडेंट अमिता सिंहा ,प्रेसीडेंट निभा मिश्रा , सचिव अन्नना दत्ता अन्य सदस्य उपस्थित थे ।