जमशेदपुर। आदिबासि कुड़मि समाज द्वारा केंद्रीय अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो के नेतृत्व में यूपीएससी 2020 परीक्षा में 446वें रैंक के साथ सफलता हासिल करने वाले खूँटी, चाँडिल निवासी विकास कुमार महतो का रविवार को अभिवादन किया गया। मौके पर उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं कुड़मालि संस्कृति का प्रतीक पीला गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रसेनजीत महतो ने कहा कि श्री विकास कुमार महतो जी ने सफलता हासिल कर क्षेत्र व राज्य के साथ समाज का मान सम्मान और गौरव को बढ़ाया है। बधाई के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों संगठन द्वारा एकमासिआ गाछ रोपा हमदुमि का समापन भी इसी गाँव में हुआ था। उनके कठिन परिश्रम और माता-पिता व गुरुजनों के साथ गोड़ाम थान (जाहिरा थान) का आशीर्वाद भी काम आया है।
श्री विकास कुमार महतो ने संदेश दिया कि सफलता के लिए एकाग्रता और कठोर परिश्रम के साथ नियमित अध्ययन की जरूरत है। समाज के प्रति जब भी जरूरत पड़े हरसंभव मदद को तत्पर रहेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से केएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रह्लाद चंद्र महतो, चक्रधर महतो, जिलाध्यक्ष मनोज महतो, गणेश महतो, राजेश महतो, राजकुमार महतो, पंचानन महतो, घनश्याम महतो, राजकिशोर महतो, सुकदेव महतो, प्रकाश महतो, डॉ. विभीषण महतो, शशिभूषण महतो, विवेक महतो, परिमल महतो, पप्पु महतो, हरेमोहन महतो, देवेन महतो, रामाशीष महतो, राकेश महतो, धनंजय महतो आदि शामिल रहे।