जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज के सभागार में सत्र 2021-2024 के उन छात्र छात्राओं के लिए स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिन्होंने विज्ञान स्नातक में नामांकन कराया है। सभा की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर मोहम्मद रियाज ने की और संचालन अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ एस एम यहिया इब्राहिम ने किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं से भरी हुई सभा को महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं अधिकारी गण ने संबोधित किया। सबसे पहले डॉक्टर मोहम्मद मोईज़ अशरफ ने महाविद्यालय से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई। उनके बाद डॉक्टर फिरोज इब्राहिमी जोकि मनोविज्ञान के विभागाध्यक्ष भी हैं और स्पोर्ट्स इंचार्ज भी हैं, उन्होंने खेल की दुनिया में कॉलेज की उपलब्धियों की चर्चा की। उनके बाद डॉ फखरुद्दीन अहमद जिन्होंने एनसीसी और डॉक्टर अली अली साहब ने एन एस एस से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई। राजनीति विज्ञान के अध्यक्ष तथा सी ए आई टी के इंचार्ज डॉ अनवर साहब साहब ने भी सभा को संबोधित किया और कॉलेज में विभिन्न कंपनियों द्वारा होने वाले कैंपस सिलेक्शन के लिए छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया। डॉक्टर एस एम यहिया इब्राहीम ने सांस्कृतिक तथा साहित्यिक संस्था स्पार्क की गतिविधियों और उपलब्धियों से सभा को अवगत कराया। डॉक्टर बी एन त्रिपाठी ने परीक्षाओं से संबंधित जानकारी दी। इनके अलावा डॉक्टर आफताब आलम खान ने छात्र छात्राओं को अनुशासन का महत्व समझाया। अंत में प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज साहब ने सभी शिक्षकों से छात्रों को परिचित कराया और महाविद्यालय की विशेषताओं की तरफ सबका ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने अपने विद्यार्थियों को स्नेह समर्पित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में कॉलेज का तराना और राष्ट्रगान गाकर सभा की समाप्ति की गई।