जमशेदपुर :नुवोको विस्तास कॉर्प लिमिटेड जोजोबेरा सीमेंट प्लांट के ठेका मजदूर का दो – तीन महीना से वेतन नही मिलने से काम काज आज शुक्रवार को दो घंटे ठप रखा।मौके पर पहुचे मजदूर नेता चंदन पांडेय ने कंपनी प्रबंधन से बात की और आज 5 बजे तक सभी का बकाया वेतन आने का आश्वाशन मिला है। तब जाकर मजदूरों ने काम काज पूर्व की तरह जारी रखा।
वोको विस्तास कॉर्प लिमिटेड जोजोबेरा सीमेंट प्लांट के मजदूरों ने किया दो घंटे काम काज ठप
