जमशेदपुर : स्वास्थ चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का सदर अस्पताल पूर्वी सिंहभूम में ऑनलाइन शिलान्यास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा किया गया। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उपस्थित थे | खासमहल सदर अस्पताल ऑनलाइन शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी उपस्थित हुए और कहा कि कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट खुलने से आम जनता को काफी फायदा होगा , मुख्यमंत्री के द्वारा एक अच्छी पहल है। कोरोना काल में जान गंवाने वाले डॉक्टरों के नाम पर किया पौधारोपण भी किया गया।
विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर कोरोना से दिवंगत हुए डॉ वीरेंद्र सेठ, डॉ जेपी लाल, डॉ देवेश कुमार आदि डॉक्टर के नाम से सदर हॉस्पिटल परिसर में पौधारोपण किया गया और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई | मोके पर मुख्य रूप से घाटशिला विधायक रामदास सोरेन , बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती ,पोटका विधायक संजीव सरदार ,पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त सूरज कुमार, जिला परिषद सदस्य किशोर यादव और कई अधिकारी उपस्थित थे ।
विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का सदर अस्पताल पूर्वी सिंहभूम में ऑनलाइन शिलान्यास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा किया गया
