जमशेदपुर: आंध्र विश्व ब्राह्मण संगम की ओरे से गुरु पोथलूरु वीरा ब्रह्मेन्द्र स्वामी जी की पूजा अर्चना श्री राम मंदिरम बिस्टुपुर में ज्ञान मंडप में की गई। इसमे संगम के सदस्य व परिवार उपस्थित हो कर कार्यक्रम को बढ़ाया । संगम का वार्षिक जनरल बॉडी मीटिंग किया गया अवं पुराणी सदस्यों को एक वर्ष के लिएजिमेदारी दी गए इस अवसर में बचो का कार्यक्रम और खेल कुद्द का कार्यक्रम रखा गया, सबका धन्यवाद किया गया।