जमशेदपुर : बिरसानगर बीएड कॉलेज सटा पीछे आवासन अपार्टमेंट की रहने वाली एक महिला के गले से बाइक सवार झपट्टामार बदमाशों ने सोने का चेन छीन लिया। घटना शनिवार दिन के 2.30 बजे की है। तब महिला अपने घर के पास ही धूप सेंक रही थी। इसी बीच मेन रोड से बाइक पर सवार होकर दो बदमाश पीछे से आए और गले से सोने की चेन झपट्टा मारकर फरार हो गए। जहां पर घटना घटी है, वहां पर किसी तरह का सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा होने के कारण पुलिस को कुछ सुराग नहीं मिली है। घटना के बाद महिला अपने पति तीर्थराज चौबे के साथ बिरसानगर थाने में गई और मामला दर्ज कराया।
You May Like
-
4 years ago
नहाय-खाय के साथ शुरु हुआ छठ व्रत