जमशेदपुर : शहर की सामाजिक तनाव निवारन संस्था मुस्कान का 5 फरवरी को टेल्को रिक्रिएशन क्लब में होने वाला वार्षिक रक्तदान शिविर स्थगित कर दिया गया है। बहुत ही जल्द तिथि की घोषणा की जाएगी। वैसे मार्च माह में रक्तदान शिविर आयोजन करने की संभावना है। हाल ही में मुस्कान के संयोजक प्रदीप कुमार सिंह की माता व कौशलेश तिवारी के पिता के निधन के निधन से संस्था के सभी पदाधिकारी मर्माहत है।मालूम हो कि संस्था मुस्कान छात्रों समेत अभिभावकों में तनाव कम करने तथा खुदकुशी पर रोकथाम को लेकर कार्य कर रही है। इसके साथ ही नेत्र जाँच, दंत चिकित्सा कैंप, पौधरोपण, कार्यशाला आदि का आयोजन करते आ रही है।
Next Post
जैश उल हिंद ने ले दिल्ली धमाके की जिम्मेदारी
Sat Jan 30 , 2021
नई दिल्ली । दिल्ली में शुक्रवार को इजरायली दूतावास के पास हुए हमले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जैश उल हिंद नाम के एक संगठन की तरफ से इस हमले की जिम्मेदारी ली गई है। सोशल मीडिया पर इस आशय का दावा किया है। सुरक्षा एजेंसियां इस […]
