वीरों के शौर्य की बदौलत देश की सीमाएँ सुरक्षित है-बी जी पाठक

11

जमशेदपुर: 1971 का युद्ध दुनिया के लिए भारतीय सेना के पराक्रम का प्रतीक है क्योंकि मात्रा 13 दिनों में हमने सिर्फ इतिहास ही नहीं रचा बल्कि दुनिया का भूगोल भी बदल दिया। ऐसा दुनिया के किसी भी युद्ध के कारण नहीं हो सका है। आज यह बात पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर द्वारा आयोजित स्वर्णिम विजयोत्सव सह वीर सम्मान समारोह 2020 के कार्यक्रम कर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर बी जी पाठक निदेशक राज्य सैनिज कल्याण निदेशालय झारखंड ने अपने संबोधन में कही। कार्यक्रम का आरंभ वन्दे मातरम के उद्घोष और अतिथि सम्मान और भारतमाता पूजन के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में आतिथ्य प्राप्त हुआ।ब्रिगेडियर बी जी पाठक
कर्नल एन के राय रजिस्ट्रार एन आई टी जमशेदपुर कमांडर अनिल प्रताप सिंह टाटा स्टील एविएशन चंद्रेश्वर खान और अभय सामन्त विभाग संघचालक आर एस एस । चंद्रेश्वर खा ने कहा कि सैनिक कभी पूर्व नहीं होता वह तो अभूतपूर्व होता है। आज हम अगर चैन की नींद सोते है तो उसके लिए देश सैनिकों का शुक्रगुजार होता है। कर्नल एन के रॉय ने आने संबोधन में कहा कि सैनिक अनुशाशीत और प्रबंधन कला के माहिर होतें है। अतः उनका नागरिक परिवेश में सदुयोग हो।वीर सम्मान समारोह का मुख्य आकर्षण युद्धवीरों का सम्मान था जिससे उपस्थित दर्शक दीर्घा में विजय के आँसू आ गए। जिन वीरों का हुआ सम्मान
हवलदार राम विजय सिंह
हवलदार घनश्याम प्रसाद सिंह
हवलदार जलेश्वर शर्मा
हवलदार परशुराम सिंह

हमने इस कार्यक्रम में ऐसी माता का भी सम्मान किया जिनका एकलौता बेटा हो और सेना में हो। वीर माता चमेली देवी और वीर माता इंदु देवीन्को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर शेर की प्रकह्यत समाज सेविका चंदन जायसवाल ने किया।
उन्होंने अपने संबोधन में संगाठन की तरफ से यह प्रयास अनूठा और प्रशंशनीय है। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम से समां बांध से गया। सार्जेंट उमेश शर्मा ने ऐ मेरे वतन के लोगो की प्रस्तुति दी जबकिं सूबेदार पूरी ने मेरा भारत गाया। हर्षिता और कनक की टीम ने शानदार और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कर्नल निशित राय ने कहा कि हम सबके लिए यह गौरव की बात है की यह संगठन एक अपरिमेय कार्य कर रहा है जिसकी तैयारी की जानी चाहिए।
बच्चों को पुरस्कृत करते हुए उपहार देकर उनका मनोवर्धन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रुप से क्रीड़ा भारती के प्रान्त मंत्री राजीव ज़िला अध्यक्ष शिव शंकर सिंह सेवा भर्ती के विभाग मंत्री संजय प्रसेनजित तिवारी विश्व हिंदू परिषद के हरे राम ओझा राष्ट्राचेतना के प्रदीप सुभाष सुखदेव सहित 300 पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। संगाठन के अध्यक्ष तापस मजूमदार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। राजेश पांडे सिद्धनाथ सिह उमेश शर्मा राजीव राजेश कुनार अमरदीप समद संजय सिंह विपुल कुनार सुरेंद्र संतोष शैलेश ,संजय , विनय , सही भूषण रमेश राय दीपक सरकार, योगेश, संतोष मिश्रा आमोद कुमार, विजय कुमार , जसबीर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सतनाम सिंह को झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष बनने पर महावीर मुर्मू ने किया स्वागत माला पहनाकर

Sun Dec 20 , 2020
जमशेदपुर: झारखण्ड मुक्ति मोर्चा बिरसानगर शाखा अध्यक्ष बलजीत सिंह के नेतृत्व में बर्मामाइंस स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य महाबीर मुर्मू के आवास में सतनाम सिंह को झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा पूर्वी सिंहभूम जिला उपाध्यक्ष बनने पर महावीर मुर्मू द्वारा माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया । इस अवसर पर […]

You May Like

फ़िल्मी खबर