जमशेदपुर : युवा आवाज के द्वारा भोजपुरी साहित्य परिषद भवन गोलमुरी में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें शहर के युवा कवियों को साहित्य से जोड़ने का एक छोटा सा प्रयास किया गया । युवा कवि रौशन सिंह ने पिता के त्याग को जिस तरीके से अपने कविता के माध्यम से कहा वह आज के समय में माता पिता के आश्रम जाने पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर गया तो वही दिव्या ने चुनाव में बीकते जनता और अनपढ़ राजनेताओं पर अपनी कविता रखीं जो आने वाले समय में युवाओं के भीतर जागरूकता पैदा करेंगी । प्रेमरस में बहते हुए राकेश पाण्डेय ने मैं अकेला कविता के माध्यम से प्यार को प्रस्तुत किया गया । कार्यकम में अतिथि के रूप अरविंद विद्रोही जी , सागर तिवारी जी उपस्थित थी । मंच का संचालन वरूण प्रभात ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में आशूतोष चौबे, चाणक्य कुमार,विशाल, रामेश्वर , मुकेश एव अमित तिवारी उपस्थित थे ।
вывод из запоя в стационаре ростов вывод из запоя в стационаре ростов .
вывод из запоя круглосуточно ростов вывод из запоя круглосуточно ростов .
капельница от запоя капельница от запоя .