जमशेदपुर : जमशेदपुर के हिन्दु संगठन जमशेदपुर युवा सेना जो निरंतर हिन्दुत्त्व के काम मे आगे रहती है । युवा सेना के संस्थापक प्रसंजीत दास अपने सरे समर्थक के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा जमशेदपुर महानगर आईटी सेल प्रभारी रवि सिंह को माला एवं भाजपा अंगवस्त्र पहनाकर जोरदार स्वागत किया और नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी । जिसमे मुख्य रूप से जीत दास,विक्की मुखी, शंकर सिंह, उत्तम, सूरज, रोहित, गबरू,संदीप, आकाश, निशांत, देव, राजकुमार, पवन, रितेश, असीम, विजय, अंकुर, शिव, कोशिक, लाल मोहन, सुजय,शिव दास,निवास, उज्जवल, शाशी उपस्थित थे।
युवा सेना ने भारतीय जनता युवा मोर्चा जमशेदपुर महानगर आईटी सेल प्रभारी रवि सिंह को माला एवं भाजपा अंगवस्त्र पहनाकर जोरदार स्वागत किया
