जमशेदपुर : जमशेदपुर लूटपाट, छिनतई,हत्या का सिलसिला जारी है। ऐसा ही आज बिरसानगर जोन 1 की रहने वाली प्रियंका साहू रोजाना की तरह आज भी अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी तभी दो दिनों से महिला का वाच कर रहा युवक आज गुरुवार की सुबह चाकू की नोक पर महिला के गला से सोने का चैन छीन लिया ।
चैन छीनने के क्रम में महिला और आरोपी युवक से उठा पटक हुआ लेकिन मौके से आरोपी स्कूटी सवार होकर फरार हो गया।
सुचना मिलने पर बिरसानगर थाना प्रभारी राजेश झा अपने टीम के साथ पहुचे ,महिला से पूछताछ की पूरी घटना सीसीटी कैमरे में कैद है।