गोलमुरी स्थित आदिवासी हो समाज का सामुदायिक भवन को खुलवाने का होगा प्रयास

3

जमशेदपुर: जमशेदपुर करनडीह स्थित आदिवासी भवन में आदिवासी हो समाज युवा महासभा के जिलाध्यक्ष सुरा बिरुली की अध्यक्षता में बैठक हुई समाज के विभिन्न मुद्दे पर बात हुई।

गोलमुरी स्थित आदिवासी हो समाज का सामुदायिक भवन पिछले कई महीनों से बंद है जिस कारण से सामाजिक बैठक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लाईब्रेरी में अध्ययन का कार्य में असुविधा हो रही है बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जामशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति/स्थानीय जनप्रतिनिधि से मिल कर भवन खुलवाने की माँग करेंगे।

बैठक में तय किया गया कि जल्द ही युवा सम्मलेन आयोजित की जायेगी । जिसमे अगले सत्र के लिए जिलाध्यक्ष का चयन किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सुरा बिरुली,रोशन पुरती,गोमिया सुंडी,मोसो सोय, शांति सिदु,बासमती सिदु,संगीता सामड,राय सिंह विरुवा,समीर कालुन्डिया,मनोज मेलगंडी,उपेन्द्र बानरा,अजय बिरुली,अजंक्य विरुवा,विश्वाजित लागुरी,दुगाई कुंकल,डेविड सिंह बानरा,सीता हेम्ब्रोम,रवि सावैयाँ,आशा पुरती,सुखलाल सामड,जेना सोय, सुष्मिता बिरुवा,बाबुराम जारिका,वीर सिंह विरुवा,पुष्पा हेम्ब्रोम,जमुना बोदरा,सुनीता मेलगंडी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बच्चों के दिमाग में सीखने के बीज को बोना ही शिक्षकों का लक्ष्य

Sat Jan 9 , 2021
जमशेदपुर : जमशेदपुर लॉयोला कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शुक्रवार को पॉजिटिव थिंकिंग पर एक ऑनलाइन टॉक का आयोजन किया गया जिसमें मीनाक्षी गुप्ता को लाइफ स्किल सॉफ्ट स्किल की ट्रेनर है तथा वाइट लिली ट्रेनिंग सर्विस के संस्थापक भी है उन्होंने बताया कि हमें बच्चों के दिमाग में सकारात्मकता डालनी […]

You May Like

फ़िल्मी खबर